O अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम (O Letter Name For Hindu Boys)

अगर आप हमारी इस पोस्ट पर है तो आप अपने बेटे का नाम O अक्षर से रखना चाहते हैं और जाहिर सी बात है अगर आप अपने बेटे का नाम O अक्षर से रखना चाहते हैं तो अंग्रेजी में O अक्षर से आप नाम की खोजबीन कर रहे हैं, हमने इस लेख में O से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम अर्थ सहित आपको बताएं है।

हिंदू धर्म में हमेशा से ही बेटों का ऐसा नाम रखा जाता है जिसका कोई अर्थ हो और नामकरण की प्रथा प्राचीन समय से ही हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा प्रचलित है, और आज भी हिंदू चाहे दुनिया के किसी भी देश में क्यों ना हो वह अपनी प्रथा और परंपराओं नहीं भूलता, अक्सर देखा जाता है कि बच्चा होने से पहले, मां बाप अपने बच्चे के लिए अनुमान के आधार पर अच्छे नामों का अध्ययन करना चालू कर देते हैं अगर लड़की होगी तो अपनी बेटी का यह नाम रखेंगे और अगर लड़का होगा तो यह नाम रखेंगे, तो चलिए जानते हैं O अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम

O अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम और उनके अर्थ

O से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नामO Letter Name For Hindu Boyनाम का अर्थ
ओमOmपवित्र शब्दांश, मौलिक ध्वनि
ओमकारOmkarप्रतिभा, चमक
ओमप्रकाशOmprakashओम के प्रकाश, भगवान शिव का नाम
ओमपतिOmpatiस्वाभिमानी, तेजस्वी
ओमेश्वरOmeshwarओम के भगवान
ओमवीरOmveerशिव भगवान
ओजस्वीOjasviशक्तिशाली, शक्तिमान, तेजस्वी, प्रभावशाली, प्रतापी
ओजसOjasशरीर की ताकत
ओमानंदOmanandओम की खुशी
ओमेशOmeshओम, सर्वोच्च सर्वशक्तिमान
ओबलेशObleshजीवन का सृजन, सार
ओकेंद्रOkendraविश्व का राजा, भगवान शिव
ओघवनOghvan देवताओं शालीन और शानदार उपहार, सूर्य, शासक, रॉयल

आशा करते हैं आपको हमारी O अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम (O Letter Name For Hindu Boys) जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके दिमाग में कोई अच्छा नाम है जो हमने हम मेंशन ना किया हो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं हम उस नाम को जरूर इस लिस्ट में मेंशन करेंगे साथ ही आप हमें उस नाम का अर्थ भी बताएं।

FAQ

O अक्षर से कितने हिंदू लड़कों के नाम है?

O अक्षर से अनेकों हिंदू लड़कों के नाम है जिन्हें आप हमारे वेबसाइट hinduland.in पर देख सकते हैं साथ ही हमने आपको अर्थ सहित नाम बताए हैं क्योंकि हिंदू धर्म में नाम का मतलब मान्य रखता है।

O अक्षर से बेटे का नाम क्या रखें?

ओकेंद्र, ओमप्रकाश, ओम, ओमकार, ओमवीर इत्यादि अनेकों नाम है जो आप रख सकते हैं हमने एक लिस्ट hinduland.in पर जारी की है आप उस लिस्ट को पढ़ सकते हैं उस लिस्ट में हमने आपको अर्थ सहित बताया है कि आप O अक्षर से अपनी बेटे का क्या नाम रखें।

Leave a Comment