IDFC First Bank Share: एक्सपर्ट ने दिया अगले 6-12 महीने के लिए बड़ा टारगेट

IDFC First Bank का शेयर इस समय अपने न्यूनतम स्तर 75-76 की रेंज में कारोबार कर रहा है एक्सपर्ट्स ने अगले 6 से 12 महीने के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को चुना है क्योंकि पिछले 9 महीने से इस स्टॉक का प्राइस इसी लेवल पर कंसोलिडेट कर रहा है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने इस साल ₹100 को अपना High और ₹75 को अपना Low बनाया है और अभी भी फिलहाल अपने न्यूनतम स्तर पर है इस स्टॉक में ₹70 पर मजबूत सपोर्ट है एक बार इसने ₹81 का स्तर पार कर दिया तो अगला टारगेट 90 और फिर उसके बाद टारगेट ₹100 का रहने वाला है यानी आने वाले 6 महीने से 1 साल में यह स्टॉक आपको 30% से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है.

IDFC First Bank मैं क्या है एक्सपर्ट्स का टारगेट?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए एक्सपर्ट्स का पहला टारगेट ₹90 का है और दूसरा टारगेट ₹100 का है इस कंपनी का शेयर प्राइस पिछले 9 महीने से लगातार कंसोलिडेटेड कर रहा है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इमीडिएट आधार पर ₹75 और ₹70 इस समय मजबूत सपोर्ट है एक बार आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने ₹81 के स्तर पार कर लिया तो उसके बाद सीधा पहला टारगेट ₹90 का और दूसरा टारगेट ₹100 का मौजूदा समय को देखें तो यह लगभग 30 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश जोखिम पर आधारित होता है, शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार के सलाह जरूर ले.

News Title: IDFC First Bank Share Price 3 June 2024

Leave a Comment