G अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम (G Letter Name For Hindu Girls)

अगर आप हमारी इस पोस्ट पर है तो आप अपनी बेटी का नाम G अक्षर से रखना चाहते हैं (G Letter Name For Hindu Girls) और जाहिर सी बात है अगर आप अपनी बेटी का नाम ‘ग’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो अंग्रेजी में G अक्षर से आप नाम की खोजबीन कर रहे हैं, हमने इस लेख में G से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम अर्थ सहित आपको बताएं है।

हिंदू धर्म में हमेशा से ही बेटियों का ऐसा नाम रखा जाता है जिसका कोई अर्थ हो और नामकरण की प्रथा प्राचीन समय से ही हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा प्रचलित है, और आज भी हिंदू चाहे दुनिया के किसी भी देश में क्यों ना हो वह अपनी प्रथा और परंपराओं नहीं भूलता अक्सर देखा जाता है कि बच्चा होने से पहले, मां बाप अपने बच्चे के लिए अनुमान के आधार पर अच्छे नामों का अध्ययन करना चालू कर देते हैं अगर लड़की होगी तो अपनी बेटी का यह नाम रखेंगे और अगर लड़का होगा तो यह नाम रखेंगे, तो चलिए जानते हैं G अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम

G अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम और उनके अर्थ

ग से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नामG Letter Name For Hindu Girlsनाम का अर्थ
गायत्रीGaytriवेदों की देवी, गायक
गुड्डीGuddiगुड़‍िया
गौतमीGoutamiगोदावरी नदी
गोमतीGomtiएक नदी का नाम
गीतांजलिGitanjaliकविताओं या गीतों का संग्रह, गीतों की पेशकश, मधुर श्रद्धांजलि
गीताGeetaकविता, भगवद गीता, दर्शन और नैतिकता, हिंदू पवित्र पुस्तक
गहनाGehnaआभूषण, सुशोभित करने के लिए
गीतिकाGitikaएक छोटी सी गीत
गरिमाGarimaगर्मजोशी, पराक्रम, शक्ति, सम्मान
गौरवीGaurviसम्मान
गंगाGangaएक पवित्र नदी
गणिकाGanikaचमेली के फूल, होश में, फूल
गणिताGanitaमाना
गुंजनGunjanगुनगुनाना, गूंजना
गंजनGanjanअधिक, पार करना
गर्विताGarvitaगौरव
गौहरGauharमोती
गौराGauraदेवी पार्वती, गोरी महिला
गौरीGauriदेवी पार्वती
गौरिकाGaurikaएक जवान लड़की, मेला, सुंदर
घेवरीGhewariमिठास से भरी
गिरिजाGirijaएक पहाड़ के जन्मे देवी पार्वती, हिमालय की बेटी
गिरिकाGirikaदेवताओं का हृदय
गीताश्रीGitashriभगवद गीता
ज्ञानमंगलाGyanmanglaबुद्धिमान
ज्ञानेश्वरीGyaneshwariदेवी लक्ष्मी का नाम, बुद्धिमान महिला
गोपिकाGopikaएक चरवाहे, चरवाहे औरत, डिफेंडर, जो गायों की रक्षा करता है
गौरांगीGourangiगोरा रंग की महिला
गौरीGouriउज्ज्वल, देवी पार्वती
गृहलक्ष्मीGirahlakshmiघर की लक्ष्मी
गुड़ियाGudiaगुड़िया, सुनहरे बालों वाली लड़की
गुणलक्ष्मीGunlakshmiगुणी महिला
गुणवंतीGunwantiगुणी, गुणों से भरपूर
ज्ञानंदाGyanandaदेवी सरस्वती, ज्ञान का दाता

आशा करते हैं आपको हमारी G अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम (G Letter Name For Hindu Girls) जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके दिमाग में कोई अच्छा नाम है जो हमने हम मेंशन ना किया हो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं हम उस नाम को जरूर इस लिस्ट में मेंशन करेंगे साथ ही आप हमें उस नाम का अर्थ भी बताएं।

FAQ

G अक्षर से कितने हिंदू लड़कियों के नाम है?

G अक्षर से अनेकों हिंदू लड़कियों के नाम है जिन्हें आप हमारे वेबसाइट hinduland.in पर देख सकते हैं साथ ही हमने आपको अर्थ सहित नाम बताए हैं क्योंकि हिंदू धर्म में नाम का मतलब मान्य रखता है।

G अक्षर से बेटी का नाम क्या रखें?

गुंजन, गुड्डी, गौतमी, गौरी, गीता, गहना, गौरवी इत्यादि अनेकों नाम है जो आप रख सकते हैं हमने एक लिस्ट hinduland.in पर जारी की है आप उस लिस्ट को पढ़ सकते हैं उस लिस्ट में हमने आपको अर्थ सहित बताया है कि आप A अक्षर से अपनी बेटी का क्या नाम रखें।

Leave a Comment