Dhiman Caste: धीमन किस जाति में आते हैं?

Dhiman Caste: धीमन समुदाय अपनी कुशल कारीगरी के लिए जाना जाता है, धीमन समुदाय ने अपने हुनर के दम पर हिंदुस्तान में अपनी अलग पहचान बनाई है. माना जाता है इस समुदाय ने कारीगरी के क्षेत्र में अनेकों अविष्कार किए इस समुदाय के बच्चों को पैदाइशी इंजीनियर भी कहा जाता है.

धीमान वंश कहां से शुरू हुआ?

माना जाता है धीमान भगवान विश्वकर्मा के पांच पुत्रों में से एक थे और उन्हीं से आगे चलकर धीमान समुदाय का वंश चला.

Dhiman Caste In Punjab

धीमान जाति पंजाब के अंदर अपनी कुशल कारीगरी के लिए जानी जाती है इस जाति के लोग उच्च स्तर के बढ़ाई, राजमिस्त्री, लोहार, सुनार और कारीगर होते हैं.

लौहार, तरखान, चितेरे, कंगेड़, जांगीड़ और रामगढि़या जातियों से सुसज्जित धीमान समुदाय की अवादी पंजाब में लगभग 3.50 से 4 लाख है.

धीमान जाति किस कैटेगरी के अंदर आती है?

आरक्षण प्रणाली के अंतर्गत धीमान जाति अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कैटेगरी में आती है.

FAQ

क्या धीमन ब्राह्मण होते हैं?

नहीं, धीमान विश्वकर्मा समुदाय से आते हैं जिसे विश्वब्राह्मण के रूप में भी जाना जाता है, इस समुदाय का ब्राह्मण समुदाय से कोई संबंध नहीं है लेकिन इस समुदाय के लोग नाम के अंत में ‘ब्राह्मण’ शब्द का उपयोग करते हैं.

धीमान जाति किस कैटेगरी में आती है?

आरक्षण प्रणाली के अंतर्गत धीमान जाति अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कैटेगरी में आती है.

धीमान समुदाय की आबादी किस क्षेत्र में पाई जाती है?

धीमान समुदाय की आबादी मुख्य रूप से उत्तर भारत में फैली हुई पाई जाती है खास तौर पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धीमान समुदाय अपने कुशल कारीगरी के लिए जाना जाता है और इस समुदाय ने कारीगरी के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है.

धीमान समुदाय की उत्पत्ति कैसे हुई?

धीमान भगवान विश्वकर्मा के पांच पुत्रों में से एक थे और उन्हीं से धीमान समुदाय की उत्पत्ति हुई.

यह जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों से इकट्ठे की है और हमने पुख्ता जानकारी आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की है अगर आप कोई हमें सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं और अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को आगे शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।

6 thoughts on “Dhiman Caste: धीमन किस जाति में आते हैं?”

  1. इंद्र को ब्रह्महत्या विश्वरूप को मारने पर लगी वह विश्वकर्मा का वंशज था। तो विश्वकर्मा और उन के वंशज ब्राह्मण क्यों नहीं?
    पुराणों मैं वृहस्पति व अन्य ब्राह्मण विश्वकर्मा जी के रिश्तेदार थे।

    Reply
  2. कौन से सनातन हिन्दु धर्म के ग्रंथ मैं लिखा है कि विश्वकर्मा शूद्र थे ?
    इन ढोंगी पोंगी पाखंडी ब्राह्मणों ने आड़म्बर जाल फेलाया हुआ है।
    ब्रह्मा जी के मानसपुत्र धर्म कि वंश श्रृंखला में थे, हैं विश्वकर्मा जी। धर्मग्रंथ साक्षी है।

    Reply
  3. Hinduland द्वारा दी गई यह जानकारी हिन्दु धर्मग्रंथो सम्मत नहीं है, भ्रामक है।
    इन को चाहिए कि ये पुराणों, धर्मग्रंथो का अध्ययन करें तब कहें।

    Reply
  4. Hinduland की जानकारी गलत है इनको इतिहास पड़ने की जरूरत है फिर कोई टिपणी लिखा करो । विशवकर्मा ब्राह्मण विशव के प्रथम ब्राह्मण है शिल्प कला के । और ब्राह्मण विद्वान को बोला जाता है कोई जाति नही है जै विशवकर्मा ब्राह्मण

    Reply
    • Shilp kala se brahmano ka koi matalab nahi hai, brahman ka kaam to yagye karna karana ved padhna padana aur daan lena aur dena hota hai aur brahman pehle janam se hota hai. Agar karm se hota to parshuram ji ko shastro me brahman nahi kshatriye kaha jata aur drona charye jo puri jindagi dhanush dharan kiye rahe aur gyan diya vo brahman Hi kahe jaate hai kshatriye nahi. Asha hai mera reply padh kar tum samjh jaoge. Nahi to vishvamitra ji ki kahani padh lena ki vo brahman kaise bane aur shudrr matang muni ghor tapasya ke baad bhi brahman kyu nahi ban paya.

      Reply
  5. विश्वकर्मा जी की पांच संतानों में से ये धीमान अनर्गल कारण बता कर अपने को अपने चार भाइयों में श्रेष्ठ मानते हैं, जताते हैं। आपस में रिश्तेदारी नहीं करते। जब इन पांचों भाइयों में ही आपस में फूट है, वैमनस्य है तो शोचनीय स्थिति है। मैं खुद विश्वकर्मा जाति का होने पर ऐसा लिख रहा हूं।

    Reply

Leave a Comment