G अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम (G Letter Name For Boy)

अगर आप हमारी इस पोस्ट पर है तो आप अपने बेटे का नाम G अक्षर से रखना चाहते हैं और जाहिर सी बात है अगर आप अपने बेटे का नाम ‘ग’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो अंग्रेजी में G अक्षर से आप नाम की खोजबीन कर रहे हैं, हमने इस लेख में G से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम अर्थ सहित आपको बताएं है।

हिंदू धर्म में हमेशा से ही बेटों का ऐसा नाम रखा जाता है जिसका कोई अर्थ हो और नामकरण की प्रथा प्राचीन समय से ही हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा प्रचलित है, और आज भी हिंदू चाहे दुनिया के किसी भी देश में क्यों ना हो वह अपनी प्रथा और परंपराओं नहीं भूलता, अक्सर देखा जाता है कि बच्चा होने से पहले, मां बाप अपने बच्चे के लिए अनुमान के आधार पर अच्छे नामों का अध्ययन करना चालू कर देते हैं अगर लड़की होगी तो अपनी बेटी का यह नाम रखेंगे और अगर लड़का होगा तो यह नाम रखेंगे, तो चलिए जानते हैं ‘ग’ अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम

G अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम और उनके अर्थ

‘ग’ से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नामG Letter Name For Hindu Boyनाम का अर्थ
गोविंदGovindभगवान कृष्ण का एक और नाम
गोविंदाGovindaभगवान कृष्ण का एक और नाम
गोपालGopalगायों के रक्षक
गोवर्धनGovardhanगोकुल में एक पहाड़ का नाम
गौतमGautamअंधेरे का निवारण, सात ऋषियों में से एक, भगवान बुद्ध
गिरीशGirishपर्वत के भगवान, भगवान शिव
गणेशGaneshभगवान गणेश
गजेन्द्रGajendraहाथियों का राजा, इंद्रदेव
गगनGaganआकाश, स्वर्ग, वायुमंडल
गुलशनGulshanफूलों का बगीचा, बाग़, उद्यान
गगनदीपGagandeepआकाश के प्रकाश
गणाGanaभगवान शिव, झुंड, ट्रूप, भीड़, संख्या, जनजाति, श्रृंखला या वर्ग 
गांधारGandharखुशबू
गंधर्वGandharvस्वर्गीय संगीतकार, गायक, संगीतकार देवी, सूर्य के लिए एक और नाम 
गणमयGanmayउत्कृष्ट
गौरवGauravसाहब, गौरव, सम्मान, महिमा, गरिमा

आशा करते हैं आपको हमारी G अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम (G Letter Name For Hindu Boy) जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके दिमाग में कोई अच्छा नाम है जो हमने हम मेंशन ना किया हो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं हम उस नाम को जरूर इस लिस्ट में मेंशन करेंगे साथ ही आप हमें उस नाम का अर्थ भी बताएं।

FAQ

‘ग’ अक्षर से कितने हिंदू लड़कों के नाम है?

‘ग’ अक्षर से अनेकों हिंदू लड़कों के नाम है जिन्हें आप हमारे वेबसाइट hinduland.in पर देख सकते हैं साथ ही हमने आपको अर्थ सहित नाम बताए हैं क्योंकि हिंदू धर्म में नाम का मतलब मान्य रखता है।

‘ग’ अक्षर से बेटे का नाम क्या रखें?

गजेन्द्र, गौरव, गगन, गोपाल, गिरीश इत्यादि अनेकों नाम है जो आप रख सकते हैं हमने एक लिस्ट hinduland.in पर जारी की है आप उस लिस्ट को पढ़ सकते हैं उस लिस्ट में हमने आपको अर्थ सहित बताया है कि आप G अक्षर से अपनी बेटे का क्या नाम रखें।

Leave a Comment