I अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम (I Letter Name For Hindu Boys)

अगर आप हमारी इस पोस्ट पर है तो आप अपने बेटे का नाम I अक्षर से रखना चाहते हैं और जाहिर सी बात है अगर आप अपने बेटे का नाम इ और ई अक्षर से रखना चाहते हैं तो अंग्रेजी में I अक्षर से आप नाम की खोजबीन कर रहे हैं, हमने इस लेख में I से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम अर्थ सहित आपको बताएं है।

हिंदू धर्म में हमेशा से ही बेटों का ऐसा नाम रखा जाता है जिसका कोई अर्थ हो और नामकरण की प्रथा प्राचीन समय से ही हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा प्रचलित है, और आज भी हिंदू चाहे दुनिया के किसी भी देश में क्यों ना हो वह अपनी प्रथा और परंपराओं नहीं भूलता, अक्सर देखा जाता है कि बच्चा होने से पहले, मां बाप अपने बच्चे के लिए अनुमान के आधार पर अच्छे नामों का अध्ययन करना चालू कर देते हैं अगर लड़की होगी तो अपनी बेटी का यह नाम रखेंगे और अगर लड़का होगा तो यह नाम रखेंगे, तो चलिए जानते हैं I अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम

I अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम और उनके अर्थ

I से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नामI Letter Name For Hindu Boyनाम का अर्थ
इंद्रIndraदेवताओं के राजा, आकाश के देवता, उदार, वैभवशाली
इंदरInderउत्कृष्ट, पहले, आकाश के देवता
इंद्रजीतIndrajeetइंद्र पर विजय पाने वाला, इंद्रदेव
इंद्रकांतIndrakantजिसने इंद्र पर विजय प्राप्त की
इशानIshaanशासक, आग और सूर्य, भगवान भोलेनाथ
ईश्वरIshwarशक्तिशाली, सर्वोच्च भगवान
इरावतIrawatइन्द्रदेव का सफेद हाथी
इवानIwaanशासक, सूर्य, शालीन
इंदुकांतIndukantचंद्रमा, एक चंद्रमा की तरह
इंद्रेशIndreshभगवान इन्द्रदेव
इंद्रसेनIndrasenसंघर्षशील, तेजस्वी, स्वाभिमानी, माता पिता और गुरु के भक्त
इंद्रजीतIndrajeetइन्द्रदेव के विजेता
इनेशIneshएक मजबूत राजा 
इतिशItishएक स्वामी
इंदीवरIndeevarब्लू कमल 

आशा करते हैं आपको हमारी I अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कों के नाम (I Letter Name For Hindu Boys) जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके दिमाग में कोई अच्छा नाम है जो हमने हम मेंशन ना किया हो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं हम उस नाम को जरूर इस लिस्ट में मेंशन करेंगे साथ ही आप हमें उस नाम का अर्थ भी बताएं।

FAQ

I अक्षर से कितने हिंदू लड़कों के नाम है?

I अक्षर से अनेकों हिंदू लड़कों के नाम है जिन्हें आप हमारे वेबसाइट hinduland.in पर देख सकते हैं साथ ही हमने आपको अर्थ सहित नाम बताए हैं क्योंकि हिंदू धर्म में नाम का मतलब मान्य रखता है।

I अक्षर से बेटे का नाम क्या रखें?

इंद्र, इशान, इंद्रजीत, ईश्वर, इंद्रकांत इत्यादि अनेकों नाम है जो आप रख सकते हैं हमने एक लिस्ट hinduland.in पर जारी की है आप उस लिस्ट को पढ़ सकते हैं उस लिस्ट में हमने आपको अर्थ सहित बताया है कि आप I अक्षर से अपनी बेटे का क्या नाम रखें।

Leave a Comment