पैसों की जरूरत कभी भी किसी को भी किसी भी समय पड़ जाती है वह जरूरत किसी भी काम के लिए हो सकती है इसीलिए मार्केट में लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी ऐप्स है जो आरबीआई रजिस्टर्ड ऐप्स है आप वहां से घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हो और वह लोन की धनराशि कुछ मिनट में आपके खाते में आ जाती है आज ऐसे ही एक ऐप के बारे में हम बात करेंगे जिसका नाम है Paysense इससे आप कैसे लोन ले सकते हो वही हम इस लेख में जानेंगे.
Paysense Loan App कितने प्रकार के लोन देता है?
- Personal Loan for Marriage / Weddings
- New/Used Vehicle Loans (4- & 2-Wheeler Loan)
- Consumer Durable Loans
- Travel Loans
- Student & Education Loans
- Medical Emergency Instant Loans
- Instant Cash Loan
Paysense Personal Loan App से आपको कितना लोन मिलता है?
Paysense Personal Loan App से आपको ₹5000 से लेकर ₹5 लाख तक का लोन मिलता है.
Paysense Personal Loan App से आप कितने समय केे लिए लोन ले सकते हैं?
Paysense Personal Loan App से आप 3 महीने से लेकर 5 साल तक के समय के लिए लोन ले सकते हैं.
Paysense Personal Loan App से लोन लेने केे लिए कितनी ब्याज दर देनी होगी?
Paysense Personal Loan App से लिए गए लोन पर 16% से लेकर 36% सालाना तक की ब्याज दरें लगती है ब्याज दरें सीधे-सीधे कस्टमर के रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं.
Paysense Personal Loan App से लोन लेने पर लगने वाला अन्य शुल्क क्या है?
Processing fees 3%
Late Payment Charges are ₹500 +18% GST (₹590)
The foreclosure charge is 4% +18% GST on the remaining principal amount.
Paysense Personal Loan App से लोन लेने केे लिए क्या दस्तावेज लगेगे?
- Identity Proof—PAN Card and selfie.
- Address Proof—Aadhaar Card, Voter ID, Passport or Driver’s License. (इनमें से कोई एक)
- Income Proof—Net Banking or bank e-statements of the last 3 months.
Paysense Personal Loan App से लोन लेने केे लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
Paysense Personal Loan App से लोन लेने के क्या फायदे हैं?
- आरबीआई रजिस्टर्ड ऐप है इसमें आपका डाटा सुरक्षित रहेगा
- Paysense में लोन की प्रक्रिया सरल और तेज होती है जिसमें आपको कुछ ही मिनट में लोन मिल जाता है.
- घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं बिना कहीं जाए.
Paysense Personal Loan App से लोन लेने केे लिए कैसे आवेदन करें?
Step 1 – सबसे पहले Paysense ऐप को इंस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें.
Step 2 – उसके बाद अपनी बेसिक डीटेल्स डालकर एप्लीकेशन को पूरा करें
Step 3 – आपकी जानकारी लेने के बाद यह ऐप आपको यह बताईगा आप इतने रुपए के लोन के लिए एलिजिबल हो और इतने % की ब्याज दरें हैं अगर आप एग्री करते हो तो आप आगे जा सकते हो जहां आपको अपने दस्तावेज वेरीफाई करने होंगे
Step 3 – उसके बाद आप 3 months bank statements, Aadhaar card, e-sign loan agreement का,PAN card और Selfie दे.
Step 4 – इसके बाद जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा कुछ ही मिनट में आपके खाते में धनराशि भेज दी जाएगी.
Thanks For Sharing!