₹500 से ₹30000 का Instant Loan: mPokket Instant Loan App

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे कि mPokket Instant Loan App क्या है और mPokket App से लोन कैसे लें mPokket Loan App से लोन कैसे मिलता है और भी बहुत सारी जानकारी.

जब आप अपने स्टूडेंट लाइफ में होते हैं तो आप को बहुत सारे खर्चों के लिए पैसों की जरूरत होती है कभी-कभी ऐसी स्थिति भी आ जाति कि आपको पैसों की जरूरत होती है और आपके पास पैसे नहीं होते और आप अपने घर वालों से पैसे मांगते हैं तो वह मना कर देते हैं।

ऐसे में फिर स्टूडेंट लोन और रुपए उधार लेने के बारे में सोचते हैं लेकिन लोगों से रुपए उधार मांगने पर लोग रुपए देने से मना कर देते हैं और फिर स्टूडेंट बैंकों में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो लोन के प्रोसेस में काफी दिन बीत जाते हैं और लोन भी नहीं मिल पाता है ऐसे मैं आपके लिए सबसे बेस्ट ऐप है mPokket लोन एप्लीकेशन जो स्टूडेंट और नौकरी वाले लोगों को लोन देता है वो भी बहुत ही कम समय में.

MPokket app है क्या,mPokket app से लोन कैसे मिलता है, mPokket app से कितने रूपए तक का लोन मिलता है, mPokket loan पर ब्याज दर कितनी होती है, mPokket Loan App से कोन-कोन Loan ले सकता है, mPokket loan को भुगतान के लिए कितना समय मिलता है, mPokket loan कैसे अप्लाई करें और भी जानकारी, इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े ताकि आपको सारी जानकारी मिल सके।

mPokket app क्या है?

mPokket app students loan और salaried loan app है जो विद्यार्थी और नौकरी वाले लोगों को instant loan प्रदान करता है. mPokket app पूरी तरह डिजीटल और ऑनलाइन लोन प्रोवाइड करता है.

mPokket app से कितने रुपए तक का loan मिलता है?

MPokket app से loan 500 सौ रुपए से लेकर 30 हजार रूपए तक का लोन मिलता है जिसे आप अपने कामों के लिए इस्तमाल कर सकते हैं।

mPokket loan के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

mpokket loan के लिए विद्यार्थी और नौकरी वाले लोगों के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं

विद्यार्थी के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • KYC documents के लिए: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र आदि
  • School/colleges आईडी कार्ड.

नौकरी वाले लोगों के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • KYC documents के लिए: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र आदि
  • कंपनी का आईडी कार्ड
  • अपके बैंक खाते की स्लिप जिस खाते मे आपकी सैलरी आती है

mPokket loan पर ब्याज दर कितनी होती है?

mpokket loan पर 2% से लेकर 4% महीने तक की ब्याज दर लगती है, mpokket लोन के लिए कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी है जैसे प्रॉसेसिंग फीस और इस फीस पर 18% की GST.

mPokket से loan कोन-कोन ले सकता है?

mpokket loan app से student और naukari पैसा लोग लोन ले सकते हैं.

mPokket loan को भुगतान के लिए कितना समय मिलता है?

mPokket loan को लोटने के लिए अपको 61 दिन से लेकर 120 दिन तक का समय दिया जाता है लोन का भुगतान करने के लिए।

mpokket app से लोन लेने के क्या फायदे हैं?

  • mPokket app से लोन आपको कुछ ही मिनटों मे लोन मिल जाता हैं और यह पुरी तरह ऑनलाइन काम करता है.
  • mPokket RBI रजिस्टर्ड ऐप है आपके फोन में जो भी डाटा है वह सुरक्षित रहेगा.
  • सबसे बड़ा फायदा आपका सिबिल स्कोर बढ़ेगा अगर आप टाइम पर लोन का भुगतान करते हैं तो.
  • mPokket App में लोन की प्रक्रिया सरल और तेज होती है जिसमें आपको कुछ ही मिनट में लोन मिल जाता है.
  • घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं बिना कहीं जाए.

mpokket loan को ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?

  • सबसे पहले आपको अपने phone के play Store/app store में जाना होगा और वह mpokket को टाइप करना होगा और उसको डाउनलोड कर लेना होगा
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना होगा
  • अब आपको अपनी पूरी वेरिफिकेशन के लिए पूरी जानकारी डाल देनी होगी
  • फिर उसके बाद आपको mPokket Student और salaried के ऑप्शन को अपने लिए सलेक्ट कर लेना होगा.
  • उसके बाद आपको अपने लिए लोन अमाउंट को सेलेक्ट कर लेना है.
  • आपको केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और एक सेल्फी की जरूरत होती है.
  • उसके बाद आपको अपनी बैंक की पूरी डिटेल इसमें डाल देनी होती है.
  • आपके लोन की वेरिफिकेशन पूरी हो जाएगी और जैसे ही लोन अप्रूव्ड हो जाएगा आपके बैंक खाते में लोन अमाउंट को ट्रांसफर कर दिया जाता है।

mPokket Customer Care

Voice Support033- 6645 2400
Email Supportsupport@mpokket.com

Leave a Comment