वीर रस के उदाहरण (Veer Ras Ka Udaharan)

अगर आप वीर रस को अच्छे से समझने के लिए उसके उदाहरण इंटरनेट पर सर्च कर रहे हो तो आप एकदम सही जगह पर आए हो, हमने आपको वीर रस बहुत सारे उदाहरण सहित विस्तार से समझाया हुआ है.

वीर रस और वीर रस के उदाहरणों को समझने से पहले हम जान लेते हैं कि रस किसे कहते हैं?

Ras किसे कहते हैं?

कविता, कहानी, नाटक आदि पढ़ने, सुनने या देखने से जिस आनंद की अनुभूति होती है उसे रस कहा जाता है. रस के प्रकार – श्रृंगार रस, हास्य रस, करूण रस, रौद्र रस, वीर रस, भयानक रस, विभत्स रस, अद्भुत रस, शान्त रस, वात्सल्य रस और भक्ति रस.

Veer Ras किसे कहते हैं?

जब किसी रचना या वाक्य या फिर कोई कार्य करने से वीरता जैसी स्थाई उत्साह के भाव की उत्पत्ति होती है उसे वीर रस कहा जाता है.

वीर रस का स्थाई भाव उत्साह होता है.

Veer Ras के उदाहरण

वीर रस का अर्थ होता है उत्साह, साहस और वीरता। वीर रस के उदाहरणों में से कुछ निम्नलिखित हैं:

बड़े लड़य्या महुबे वाले जिनकी मार सही न जाए

एक के मारे दुई मरि जावैं तीसर खौफ खाय मरि जाए

Veer Ras Ka Udharan 1

प्रताप का सिर कभी झुका नहीं

इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था

मुगल कभी चैन से सो ना सके

जब तक मेवाड़ी राणा जिंदा था

Veer Ras ka Udharan 2

तेरा रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी

यह तेरा बलिदान जगावेगा स्वतंत्रता अविनासी

होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी

हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी

तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी

बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी

Veer Ras Ka Udharan 3

द्वंद्व कहां तक पाला जाए

युद्ध कहां तक टाला जाए

तू भी है राणा का वंशज

फेंक जहां तक भाला जाए

दोनों ओर लिखा हो भारत

सिक्का वही उछाला जाए

Veer Ras Ka udharan 4

फीका पड़ता था तेज़ सुरज का

जब माथा ऊंचा तु करता था

फीकी हुई बिजली की चमक

जब-जब प्रताप आंखे खोला करता था

मेवाड़ी सरदार के चरणों में शत-शत नमन हमारा हैं

भारत के वीर पुत्र का नाम राणा है

Veer Ras Ka Udharan 5

शिवाजी महाराज, राणा प्रताप और विक्रमादित्य परमार जैसे वीर योद्धाओं के उदाहरण वीर रस के प्रदर्शन का अच्छा उदाहरण है। इन वीरों ने अपने वीरता और साहस के लिए अपनी जानों का त्याग किया था

वही देशभक्ति की बात की जाए ठाकुर रोशन सिंह, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे वीर देशभक्तों के उदाहरण वीर रस का अच्छा उदाहरण है। इन वीरों ने देश के लिए अपनी जानों का त्याग किया था।

आशा करते हैं आप वीर रस को अच्छी तरीके से समझ गए होंगे और आगे आप अपने आप से वीर रस के उदाहरण बनाने में सक्षम होंगे क्योंकि हमने आपको बहुत ही अच्छे से वीर रस के बारे में ऊपर बताया हुआ है अगर आपको कोई भी परेशानी इस पोस्ट से संबंधित है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं

साथ ही आप अपनी तरफ से वीर रस का कोई उदाहरण जो हमने ऊपर सम्मिलित नहीं किया है बनाकर लिखें क्योंकि हमने आपको बताया है कि वीर रस के उदाहरण और क्या-क्या हो सकते हैं तो नीचे कमेंट करके एक वीर रस का उदाहरण हमें बताना ना भूलें.

FAQ

वीर रस का स्थाई भाव क्या होता है?

वीर रस का स्थाई भाव उत्साह होता है.

वीर रस की परिभाषा क्या है?

जब किसी रचना या वाक्य या फिर कोई कार्य करने से वीरता जैसी स्थाई उत्साह के भाव की उत्पत्ति होती है उसे वीर रस कहा जाता है.

Leave a Comment