BPCL SBI Card Octane Credit Card Apply

आज हम ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करेंगे जो इंडिया के अंदर बेस्ट फ्यूल क्रेडिट कार्ड है. अगर आपका महीने का Fuel का खर्चा बहुत ज्यादा है तो आपको जरूर इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए. आपको बता दें BPCL SBI Card Octane क्रेडिट कार्ड डायनिंग, रेस्टोरेंट, स्टोर, मूवी और ग्रोसरी पर भी आकर्षक कैशबैक देता है.

BPCL SBI Card Octane Fees

Joining Fees – ₹1499 + GST

Renewal Fees Per Annum – ₹1499

अगर हम जॉइनिंग फीस की बात करें तो आप एक तरीके से इस कार्ड को फ्री समझिए क्योंकि 1499 की जॉइनिंग फीस है और जैसे ही आप इस कार्ड को लेते हो तो आपको वेलकम बेनिफिट के रूप में ₹1500 का कैशबैक मिलता है यानी एक तरह से इस कार्ड की जॉइनिंग फीस को फ्री समझे.

BPCL SBI Credit Card Octane लेने के फायदे

  • BPCL SBI Card Octane Credit Card एक तरह से फ्री ऑफ कास्ट है क्योंकि जैसे ही आप इस कार्ड को लेते हैं आपको ₹1500 वेलकम बेनिफिट के रूप में मिलते हैं.
  • आप महीने में 625 रुपए सीधे-सीधे फ्यूल पर बचा सकते हैं, अगर आपका Fuel का ज्यादा खर्चा है तो यह आपके लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड है क्योंकि मार्केट में अभी कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड नहीं है जो सीधा-सीधा 6.25 परसेंट का कैशबैक दे रहा हो पेट्रोल पंप पर, आपको महीने में ₹100 का फ्यूल सर चार्ज बेवर मिलता है यानी अगर आप महीने में ₹10000 तक का पेट्रोल भरवाते हैं भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप से तो आपको सीधे-सीधे 725 रुपए की बचत होगी.
  • इस क्रेडिट कार्ड से आप महीने के ₹1875 डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर, मूवीस और ग्रोसरी पर भी बचा सकते हैं क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड आपको सीधे-सीधे ढाई परसेंट का कैशबैक देता है.
  • भारत गैस की वेबसाइट पर कुछ भी खरीदने पर आपको 6.25 परसेंट का कैशबैक मिलेगा महीने में अधिकतम 125 का कैशबैक.
  • अगर आप साल में ₹200000 इस कार्ड से खर्च करते हो तो आपकी जो भी एनुअल फीस है 1499 कि वह माफ कर दी जाएगीशॉपिंग कर सीधे-सीधे महीने के 125 रुपए बचा सकते हैं आपको 6. 25 परसेंट का कैशबैक सीधे-सीधे कार्ड में मिलेगा.
  • ₹100000 का फ्रॉड कवर.
  • साल में चार एयरपोर्ट के Lounge एक्सेस.

BPCL SBI Card Octane के लिए कैसे अप्लाई करें?

BPCL SBI Card Octane के लिए आप ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा अगर आप एलिजिबल होंगे तो आपकी एप्लीकेशन 48 घंटे के अंदर अप्रूव कर दी जाएगी और कुछ दिनों के भीतर आपके घर आपका कार्ड भेज दिया जाएगा अगर आप ऑफलाइन इस कार्ड को लेना चाहते हो तो आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करना होगा.

FAQ

इस कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट्स कितने रुपए के बराबर है ?

4 Reward Points = 1 INR इस कार्ड में ₹1 चार रिवॉर्ड पॉइंट्स के बराबर है.

BPCL SBI Card Octane कार्ड के वेलकम बेनिफिट में क्या-क्या है?

वेलकम बेनिफिट में आपको सीधे-सीधे ₹1500 का कैशबैक आपके कार्ड के अंदर मिलेगा.

क्या भारत पैट्रोलियम पैट्रोल पंप से शॉपिंग करने पर ही हमें 6.25 परसेंट का कैशबैक मिलेगा या फिर हम किसी और पेट्रोल पंप से भी शॉपिंग कर सकते हैं?

भारत के अंदर 17000 से ज्यादा भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप है आप उसमें से किसी से भी पेट्रोल भरवाएंगे तो आप सीधे-सीधे इस कार्ड के 6.25 परसेंट के लिए एलिजिबल होंगे अगर आप किसी और कंपनी के पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाएंगे तो आपको कैशबैक नहीं दिया जाएगा.

Leave a Comment