डीके ठाकुर का जीवन परिचय (Dk Thakur Biography)

डीके ठाकुर एक ऐसी प्रतिभा जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है डीके ठाकुर का असली नाम दीपक राघव है. इनका जन्म 23 जनवरी 1996 को बुलंदशहर जिले के रहमतपुर ओगना गांव में हुआ.

गांव में सुख सुविधा ना होने की वजह से इनका परिवार 2005 में फरीदाबाद चला गया था. डीके ठाकुर के पिताजी का नाम अजीत पाल सिंह राघव है और माताजी का नाम मीरा देवी है.

डीके ठाकुर ने अपने जीवन में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया और वह हमेशा से अपनी सफलता के पीछे तीन लोगों का नाम लेते हैं गोविंद सिंह राणा, संजय सिंह और गवी गुजर.

Real NameDeepak Raghav
Nick NameDk urf Dk Thakur
Popular NameDk Thakur
Date of Birth23 January 1996
Birth PlaceBulandshahr, Uttar Pradesh
Father NameJeet Pal Singh Raghav
Mother NameMeera Devi
Siblings Hari Singh Raghav & Ajeet Singh Raghav
School NameNot Known
Higher SchoolNot Known
Higher Study / College NameNot Known
CasteKshatriya
ReligionHindu
HobbiesSinging
ProfessionSinger
Marital StatusMarried
Daughter NamePriyanshi Raghav & Divyanshi Raghav

Dk Thakur गायक कैसे बने?

डीके ठाकुर पहले डबिंग किया करते थे उन्हें यूट्यूब की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल अपने भांजे गोविंद राणा के कहने से चालू किया. शुरू में गोविंद राणा ही उनकी वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करता था जिसके बाद यूट्यूब पर डीके ठाकुर की डबिंग वीडियोस को बहुत ज्यादा प्यार मिलने लगा जिसके बाद साल 2016 में डीके ठाकुर का पहला गाना आया जिसका नाम था हाथ में दुनाली जो कि सोनोटेक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया था और पहले गाने के बाद से डीके ठाकुर ने रुकने का नाम नहीं लिया और एक से अच्छे एक सुपरहिट गाने हिंदुस्तान की जनता को दिए.

Dk Thakur के बारे में रोचक जानकारियां

  • डीके ठाकुर का असली नाम दीपक सिंह राघव है.
  • डीके ठाकुर के पहले गाने का नाम हाथ में दुनाली था जो साल 2016 में आया था.
  • डीके ठाकुर को यूट्यूब के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी उनका चैनल उनके भांजे गोविंद सिंह राणा ने बनाया था और वही उनके चैनल पर उनकी वीडियो अपलोड करते थे.
  • डीके ठाकुर शुरू में डबिंग वीडियो बनाते थे.
  • Dk ठाकुर की दो बेटियां हैं- प्रांशी राघव और दिव्यांशी राघव.

Dk Thakur का पहला गाना कौन सा था?

डीके ठाकुर का पहला गाना हाथ में दुनाली था जो साल 2016 में सोनोटेक कंपनी से रिलीज किया गया था.

Dk Thakur Social Media Profiles

Facebook – Official Dk Thakur
Instagram – @officialdkthakur
Youtube – @dkthakurentertainment

Dk Thakur FAQ

डीके ठाकुर का असली नाम क्या है?

डीके ठाकुर का असली नाम दीपक राघव है और यह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के रहने वाले है.

डीके ठाकुर के गांव का नाम क्या है?

डीके ठाकुर के गांव का नाम रहमतपुर ओगना है जो कि बुलंदशहर जिले के स्याना तहसील में पड़ता है.

डीके ठाकुर कौन है?

डीके ठाकुर मशहूर देसी गायक है जो अक्सर राजपूताना के ऊपर गाने बनाते हैं और उनके गानों को लोग बहुत सारा प्यार देते हैं.

डीके ठाकुर के मशहूर गाने कौन-कौन से हैं?

वैसे तो जनता डीके ठाकुर के हर गाने को प्यार देती है लेकिन जो गाना उनका देश विदेश में मशहूर हुआ उस गाने का नाम है ठाकुर को ले जायेगो इस गाने को यूट्यूब पर 12 मिलियन से अधिक लोगों ने अपना प्यार दिया है.

डीके ठाकुर से संपर्क कैसे करें?

डीके ठाकुर से संपर्क आप सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते हैं और अगर आपको उन्हें किसी कार्यक्रम में बुलाना है तो आप 7011601130 इस नंबर पर उनसे संपर्क कर सकते हैं.

3 thoughts on “डीके ठाकुर का जीवन परिचय (Dk Thakur Biography)”

Leave a Comment