जितेंद्र जादौन का जीवन परिचय (Jitendra Jadaun Biography)

जीतेन्द्र जादौन का जन्म 15 जून 1999 को आगरा जिले के बबरोद अछनेरा गांव मे हुआ। गांव में सुख सुविधा और रोजगार ना होने की वजह से इनका परिवार 1999 में मथुरा चला गया था.

जीतेन्द्र जादौन का पालन पोषण मथुरा मे ही हुआ. जीतेन्द्र जादौन के पिताजी का नाम केन्द्रपाल सिंह है और माताजी का नाम मंजू देवी है। जीतेन्द्र जादौन ने अपने जीवन में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया और वह हमेशा से अपनी सफलता के पीछे अपने परिवार का सहयोग मानते है.

शुरुआती दौर मे परिवार वालो ने जितेंद्र को यूट्यूब पर काम करने के लिए मना किया था. परिवार का मानना था कि यूट्यूब पर वीडियो डालना मतलब समय बर्बाद करना है. बाद में छोटी बहन के समझाने पर परिवार वालो ने जितेंद्र का सहयोग करना चालू किया.

जीतेन्द्र जादौन बचपन से ही कॉमेडी करने और मनोरंजन करने मे रूचि रखते थे स्कूल में नाटक और स्टेज शो मे सबसे पहले हिस्सा लेते थे

जितेंद्र जादौन को घर पर कॉमेडी करना और सबको हंसाना बहुत पसंद था जिसे देखकर जितेंद्र की छोटी बहन खुशबू ने जितेंद्र को एक यूट्यूब चैनल बनाने का आईडिया दिया, खुशबू ने अपने भाई जितेंद्र से कहा आप यह सब यूट्यूब पर करो उसके बाद जितेंद्र ने यूट्यूब चैनल बनाने की सोची.

जितेंद्र ने एक्टिंग की दुनिया में कदम साल 2017 में रखा जहां उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत छोटी-छोटी कॉमेडी वीडियो बनाकर की लेकिन जितेंद्र की सबसे बड़ी परेशानी थी उनकी टीम.

उनकी शुरुआती टीम उनका साथ नहीं देती थी, उनका मजाक बनाते थे और इन्हीं कारणों की वजह से घर वाले भी जितेंद्र को यह सब करने से मना करते थे लेकिन जितेंद्र ने हार नहीं मानी और एक नई टीम बनाकर फिर से काम चालू किया जिसके बाद उनकी पहली कॉमेडी वीडियो वायरल हुई वह थी जीत मूवी का डबिंग डायलॉग जिस पर लाखों दर्शकों ने अपना प्यार दिया.

उसके बाद इन्होने कवर सांग किया गजबण पानी ने चली उसपर 60 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आये गजबण सांग के बाद इन्होने गाने की दुनिया मे शुरुआत की दिल मत तोड़े ठाकुर के छोरा गाना खूब वायरल हुआ अब इनके हर गाने पर जनता का खूब प्यार मिलता है.

जो लोग जितेंद्र का मजाक उड़ाते थे आज वही लोग जितेंदर पर प्राउड महसूस करते हैं.

Real NameJitendra Jadaun
Nick NameJeetu
Popular NameJeetu Jadaun
Date of Birth15 June 1999
Birth PlaceVillage Babrod, Agra Uttar Pradesh
Father NameKendra Pal Singh
Mother NameManju Devi
Siblings Tejpal Singh Jadaun
School NameM.N.T inter college
Higher SchoolM.N.T inter college
Higher Study / College NameNot Known
CasteYaduvanshi Rajput
ReligionHindu
HobbiesSinging, Acting
ProfessionActor
Marital StatusUnmarried
Favorite ActorAkshay Kumar
Favorite SportCricket
Per Video ChargesDepend on Project
Famous SongsDil mat Tode Thakur ke chora , Moto 2, Gajban 3, Thakur ki Fan, Zamindar vs Sarkar.

Jitendra Jadaun Social Media Profiles

Youtube Channel – @JadaunFilms
Facebook – @jadauncomedyclub
Instagram – @officialjitendrajadaun
Twitter- @jitendrajadaun

FAQ

जितेंद्र जादौन कौन है?

जितेंद्र जादौन मशहूर देसी कलाकार है जो अक्सर राजपूताना के ऊपर गाने बनाते हैं और उन गानों में अभिनय करते हैं और उनके अभिनय और गानों को लोग बहुत सारा प्यार भी देते हैं.

जितेंद्र जादौन के गांव का क्या नाम है?

जितेंद्र जादौन के गांव का नाम बबरोद अछनेरा है जो कि आगरा जिले में पड़ता है.

जितेंद्र जादौन के मशहूर गाने कौन से हैं?

जितेंद्र जादौन के मशहूर गाने दिल मत तोड़े ठाकुर के छोरा, गजबन 3, ठाकुर की फैन, जमीदार vs सरकार हैं.

जितेंद्र जादौन से संपर्क कैसे करें?

जितेंद्र जादौन से संपर्क आप सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते हैं और अगर आपको उन्हें किसी कार्यक्रम या फिर अभिनय के लिए बुलाना है तो आप 8265820248 इस नंबर पर उनसे संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Comment