अगर आप गूगल पर मस्जिद में दाखिल होने की दुआ (Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua) के बारे में जानकारी सर्च कर रहे हो तो आप एकदम सही जगह पर आए हो हमने आपको मस्जिद में दाखिल होने की दुआ के बारे में विस्तार सहित बताया हुआ है.
मस्जिद एक पवित्र जगह है जहां रब की इबादत की जाती है, मस्जिद अल्लाह का घर होता है जिसने पूरे संसार को बनाया है इसलिए हर मुसलमान को ज्यादा से ज्यादा यह कोशिश करनी चाहिए कि वह इबादत मस्जिद में करें क्योंकि घर में इबादत करने और मस्जिद में इबादत करने में बहुत फर्क होता है मस्जिद में की गई इबादत में घर की इबादत से 10 गुना ज्यादा सवाब मिलता है.
अगर हम हर काम को करने से पहले अल्लाह को याद करें तो अल्लाह पाक हमको उस काम में जल्दी कामयाबी देता है.
ध्यान रखें हमें मस्जिद में किसी लालच में नहीं जाना है बल्कि हमें साफ दिल से मस्जिद में इबादत करनी है अगर अल्लाह पाक हमारी इबादत से खुश होगा तो वह हमें सारे जहां की खुशियां देगा
मस्जिद में आप जब भी दाखिल हो तो आपको दुआ जरूर पढ़नी चाहिए ध्यान रखें मस्जिद में जब दाखिल हो तो सबसे पहले दाहिना पैर यानी कि सीधा पैर अंदर रखना है और उसके बाद ही आपको दुआ पढ़नी है.

Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua
मस्जिद में दाखिल होने की दुआ हिंदी में | अल्लाहुम्म फ तहली अबवा ब रहमतिका |
मस्जिद में दाखिल होने की दुआ अंग्रेजी में | Allahummaf Tahli Abwaba Rahmatik |
मस्जिद में दाखिल होने की दुआ का मतलब (तर्जुमा) | ए अल्लाह तू अपनी रेहमत के दरवाजे मेरे लिए खोल दे. |
Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua In Hindi
“अल्लाहुम्म फ तहली अबवा ब रहमतिका”
ए अल्लाह तू अपनी रेहमत के दरवाजे मेरे लिए खोल दे
FAQ
मस्जिद के अंदर दाखिल होने की दुआ क्या है?
मस्जिद के अंदर दाखिल होने की दुआ “अल्लाहुम्म फ तहली अबवा ब रहमतिका” है.
अल्लाहुम्म फ तहली अबवा ब रहमतिका दुआ का अर्थ क्या है?
अल्लाहुम्म फ तहली अबवा ब रहमतिका दुआ का अर्थ ए अल्लाह तू अपनी रेहमत के दरवाजे मेरे लिए खोल दे है.
मस्जिद में इबादत और घर में इबादत इन में क्या फर्क होता है?
घर में इबादत करने और मस्जिद में इबादत करने में बहुत फर्क होता है मस्जिद में की गई इबादत में घर की इबादत से 10 गुना ज्यादा सवाब मिलता है.
Conclusion
आज हमने आपको अपने लेख में मस्जिद में दाखिल होने की दुआ के बारे में जानकारी दी उम्मीद है आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी और आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.
1 thought on “मस्जिद में दाखिल होने की दुआ (Masjid me dakhil Hone ki Dua)”