Branch Loan App: लोन अप्रूव सिर्फ 5 मिनट में

Branch Loan App – आज हम बात करेंगे ऐसी ऐप की जो आपको हर परिस्थिति में लोन दे देगी लेकिन आप इस ऐप से लोन तभी ले जब आपको बहुत ही ज्यादा जरूरत हो क्योंकि यह मार्केट में और Loan Apps के मुकाबले ज्यादा ब्याज दरों पर लोन देती है इस ऐप की ब्याज दरें सीधा-सीधे कस्टमर के रिस्क प्रोफाइल पर डिपेंड होती हैं.

Branch Loan App से आपको कितना लोन मिलता है?

Branch Loan App से आपको ₹500 से लेकर ₹300000 तक का लोन मिलता है.

Branch Loan App से आप कितने समय केे लिए लोन ले सकते हैं?

Branch Loan App से आप 62 दिन से लेकर 1 साल तक के समय के लिए लोन ले सकते हैं.

Branch Loan App से लोन लेने पर कितनी ब्याज दर देनी होगी?

Branch Loan App से लिए गए लोन की ब्याज दरें ग्राहक के रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं आमतौर पर ब्याज दरें 2% -18% महीना तक होती हैं।

Branch Loan App से लोन लेने पर लगने वाला अन्य शुल्क क्या है?

Branch Loan App से लोन लेने पर कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता.

उदाहरण- लोन लिया 10000

Branch Loan App ने हमें लोन दिया 96% सालाना की ब्याज दर से 62 दिनों के लिए.

तो ब्याज बनेगी – 1600

टोटल धनराशि जो आपको लौटना है वह है 11600.

आपकी महीने की किस्त बनेगी 5800 की और आपको दो किस्त देनी होगी.

यहां इससे अतिरिक्त आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता ना ही प्रोसेसिंग फीस और ना ही ऑनबोर्डिंग फीस.

मान लीजिए मेरे पास कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है या मेरा क्रेडिट स्कोर बहुत ज्यादा खराब है उस स्थिति में भी यह ऐप मुझे लोन दे देगा क्योंकि मेरा क्रेडिट स्कोर है नहीं और है भी तो अच्छा नहीं है तो यह App मुझे अधिक ब्याज दरों पर लोन देगा. (अधिकतम 18%)

Branch Loan App से लोन लेने केे लिए क्या दस्तावेज लगेगे?

Aadhar Card

Pan Card

Selfie

Branch Loan App से लोन लेने केे लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

आवेदक की उम्र 21 से 60 के बीच होनी चाहिए.

आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.

Branch Loan App से लोन लेने के क्या फायदे हैं?

  • कुछ ही मिंटो लोन अप्रूव.
  • बिना किसी पेपर के घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.
  • लोन लेने के लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं है.

अगर आपके पास कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है या क्रेडिट स्कोर बहुत ज्यादा खराब है उस स्थिति में भी यह ऐप लोन दे देगा.

Branch Loan App से लोन लेने केे लिए कैसे आवेदन करें?

Step 1 – सबसे पहले प्ले स्टोर से Branch Loan App को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें.

Step 2 – उसके बाद अपनी बेसिक डीटेल्स डालकर एप्लीकेशन को पूरा करें

Step 3 – उसके बाद आप Aadhaar card,PAN card और Selfie दे और e-sign loan agreement करें.

Step 4 – कुछ ही मिनट में यह एप्लीकेशन बता देगी आप कितने रुपए के लोन के लिए एलिजिबल हो और कितने प्रतिशत का ब्याज दर आपको लोन राशि पर देना है उसके बाद अगर आपको ऑफर अच्छा लगता है तो आपके खाते में कुछ ही मिनट में धनराशि भेज दी जाएगी.

1 thought on “Branch Loan App: लोन अप्रूव सिर्फ 5 मिनट में”

Leave a Comment