NIRA Instant Personal Loan App से लोन ले चुटकियों में

आज हम बात करेंगे घर बैठे लोन के लिए कैसे अप्लाई करें और कैसे आपको कुछ ही मिनट में लोन की धनराशि आपको आपके खाते में मिलेगी हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़ें और बताई गई एक-एक चीज को अच्छे से इंप्लीमेंट करें.

जिससे आपका लोन तुरंत ही कुछ ही मिनट में अप्रूव हो जाएगा साथ ही NIRA Loan ऐप की एक खास बात और है कि यह ऐप आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड ऐप है यानी इसमें आपका डाटा पूरी तरीके से सुरक्षित रहेगा. कभी भी हमें इमरजेंसी में धन की जरूरत पड़े तो हमें आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड लोन एप से ही लोन लेना चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखें.

NIRA Instant Personal Loan App से आपको कितना लोन मिलता है?

NIRA Instant Personal Loan App से आपको 5000 से लेकर ₹1,00,000 तक का लोन मिलता है.

NIRA Instant Personal Loan App से आप कितने समय केे लिए लोन ले सकते हैं?

NIRA Instant Personal Loan App से आप 3 महीने से लेकर 24 महीने तक के समय के लिए लोन ले सकते हैं.

NIRA Instant Personal Loan App से लोन लेने केे लिए कितनी ब्याज दर देनी होगी?

NIRA Instant Personal Loan App से लोन पर आपको 2-3% महीने की ब्याज दर देनी होगी.

NIRA Instant Personal Loan App से लोन लेने पर लगने वाला अन्य शुल्क क्या है? उदाहरण

मान लीजिए NIRA Loan App से आपने उधार लिए – ₹15,000

ब्याज दरें – 3% महीना (अधिकतम)

अवधि – 6 महीना

Processing Fee (incl. GST) = ₹826

NIRA Loan App से आपको मिलेगा – ₹14,174 (प्रोसेसिंग फीस काटने के बाद)

आपकी EMI होगी – ₹2725 प्रति महीना

आपकी जो ब्याज बनेगी वह बनेगी – 1350

Late fee – 0 अगर EMI टाइम पर दोगे तो

अब बात करते हैं आपको टोटल कितना लोन भरना है – 15000 + 1350 = 16,350.

जो भी शुल्क या जीएसटी NIRA ऐप को काटना होगा वह शुल्क काटकर ही आपके खाते में लोन की धनराशि भेजेंगे.

NIRA Instant Personal Loan App से लोन लेने केे लिए क्या दस्तावेज लगेगे?

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Recent Salary Slip or Last 3 Month Bank Statement
  • Selfie

NIRA Instant Personal Loan App से लोन लेने केे लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

  • NIRA Loan App से लोन लेने के लिए आपकी महीने की कमाई कम से कम ₹12000 महीना होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 22-59 वर्ष होनी चाहिए

NIRA Instant Personal Loan App से लोन लेने के क्या फायदे हैं?

NIRA Instant Personal Loan App से आपको लोन चुकाने के लिए तीन से 24 महीने का समय मिलता है.

24 घंटे के अंदर-अंदर आपकी लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है.

टाइम पर EMI देने पर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा.

आपका डाटा सुरक्षित रहेगा.

NIRA Instant Personal Loan App से लोन लेने केे लिए कैसे आवेदन करें?

Step 1 – सबसे पहले ऐप को इंस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें.

Step 2 – उसके बाद अपनी बेसिक डीटेल्स डालकर एप्लीकेशन को पूरा करें

Step 3 – उसके बाद आप 3 months bank statements, Aadhaar card, e-sign loan agreement का,PAN card और Selfie दे.

Step 4 – इसके बाद जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा कुछ ही मिनट में आपके खाते में धनराशि भेज दी जाएगी.

FAQ

क्या NIRA Instant Personal Loan App पर हमारा डाटा सुरक्षित रहेगा?

हां NIRA Instant Personal Loan App आरबीआई अप्रूव्ड है.

NIRA Instant Personal Loan App से लोन लेने के लिए महीने की न्यूनतम कमाई कितनी होनी चाहिए?

NIRA Instant Personal Loan App से लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी ₹12000 प्रति महीना होनी चाहिए.

1 thought on “NIRA Instant Personal Loan App से लोन ले चुटकियों में”

Leave a Comment