O अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम (O Letter Name For Hindu Girls)

अगर आप हमारी इस पोस्ट पर है तो आप अपनी बेटी का नाम ओ अक्षर से रखना चाहते हैं और जाहिर सी बात है अगर आप अपनी बेटी का नाम ओ अक्षर से रखना चाहते हैं (O Letter Name For Hindu Girls) तो अंग्रेजी में O अक्षर से आप नाम की खोजबीन कर रहे हैं, हमने इस लेख में O से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम अर्थ सहित आपको बताएं है।

हिंदू धर्म में हमेशा से ही बेटियों का ऐसा नाम रखा जाता है जिसका कोई अर्थ हो और नामकरण की प्रथा प्राचीन समय से ही हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा प्रचलित है, और आज भी हिंदू चाहे दुनिया के किसी भी देश में क्यों ना हो वह अपनी प्रथा और परंपराओं नहीं भूलता, अक्सर देखा जाता है कि बच्चा होने से पहले, मां बाप अपने बच्चे के लिए अनुमान के आधार पर अच्छे नामों का अध्ययन करना चालू कर देते हैं अगर लड़की होगी तो अपनी बेटी का यह नाम रखेंगे और अगर लड़का होगा तो यह नाम रखेंगे, तो चलिए जानते हैं O अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम।

O अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम और उनके अर्थ

ओ से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नामO Letter Name For Hindu Girlsनाम का अर्थ
ओमाOmaनेता, जीवन का दाता, प्रभावशाली
ओशमाOshmaशेर, बहादुर
ओमीशाOmishaमुस्कान, जन्म और मृत्यु की देवी
ओजस्वीOjaswiउज्ज्वल
ओजलOjalदृष्टि
ओजस्विनीOjaswiniशोभायमान
ओमवतीOmwatiपवित्र, ओम की शक्ति
ओनेलाOnelaरोशनी
ओमलाOmalaधरती
ओपर्णाOparnaदेवी पार्वती, पत्तों, जो भी पत्ते खाने के बिना रहता है, दुर्गा
ओम्याOmyaजीवनदाता

आशा करते हैं आपको हमारी O अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम (O Letter Name For Hindu Girls) जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके दिमाग में कोई अच्छा नाम है जो हमने हम मेंशन ना किया हो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं हम उस नाम को जरूर इस लिस्ट में मेंशन करेंगे साथ ही आप हमें उस नाम का अर्थ भी बताएं।

FAQ

O अक्षर से कितने हिंदू लड़कियों के नाम है?

O अक्षर से अनेकों हिंदू लड़कियों के नाम है जिन्हें आप हमारे वेबसाइट hinduland.in पर देख सकते हैं साथ ही हमने आपको अर्थ सहित नाम बताए हैं क्योंकि हिंदू धर्म में नाम का मतलब मान्य रखता है।

O अक्षर से बेटी का नाम क्या रखें?

ओमा, ओमवती, ओम्या, ओमीशा इत्यादि अनेकों नाम है जो आप रख सकते हैं हमने एक लिस्ट hinduland.in पर जारी की है आप उस लिस्ट को पढ़ सकते हैं उस लिस्ट में हमने आपको अर्थ सहित बताया है कि आप O अक्षर से अपनी बेटी का क्या नाम रखें।