V अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम (V Letter Name For Hindu Girls)

अगर आप हमारी इस पोस्ट पर है तो आप अपनी बेटी का नाम V अक्षर से रखना चाहते हैं और जाहिर सी बात है अगर आप अपनी बेटी का नाम व अक्षर से रखना चाहते हैं तो अंग्रेजी में V अक्षर से आप नाम की खोजबीन कर रहे हैं, हमने इस लेख में V से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम अर्थ सहित आपको बताएं है।

हिंदू धर्म में हमेशा से ही बेटियों का ऐसा नाम रखा जाता है जिसका कोई अर्थ हो और नामकरण की प्रथा प्राचीन समय से ही हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा प्रचलित है, और आज भी हिंदू चाहे दुनिया के किसी भी देश में क्यों ना हो वह अपनी प्रथा और परंपराओं नहीं भूलता, अक्सर देखा जाता है कि बच्चा होने से पहले, मां बाप अपने बच्चे के लिए अनुमान के आधार पर अच्छे नामों का अध्ययन करना चालू कर देते हैं अगर लड़की होगी तो अपनी बेटी का यह नाम रखेंगे और अगर लड़का होगा तो यह नाम रखेंगे, तो चलिए जानते हैं V अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम।

V अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम और उनके अर्थ

व से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नामV Letter Name For Hindu Girlsनाम का अर्थ
वैष्णवीVaishanaviदेवी सीता, राजा जनक की पुत्री, एक गाय, दुर्गा माता
वसुधाराVashudharaपृथ्वी
वाणीVaaniभाषण, देवी सरस्वती का एक नाम
वैजंतीVaijantiभगवान विष्णु की माला
वैष्णवीVaishnaviवी सीता, राजा जनक की पुत्री, एक गाय, भगवान विष्णु के पुजारी
वंदनाVandanaदुआ, नमस्कार, आराधना
वंशिकाVanshikaबांसुरी
वर्षाVarshaबारिश, वर्षा
वर्तिकाVartikaदीपक
विद्याVidhyaबुद्धि, ज्ञान, सीखना, देवी दुर्गा
वृतिकाVritikaसोच
विवेकाVivekaबुद्धि, ज्ञान, समझ तथा बोध
विशाखाVishakaएक नक्षत्र, कई शाखाएं
विपाशाVipashaअसीमित, एक नदी
विनीताVineetaविनम्र, विनम्र, आज्ञाकारिता, ज्ञान, शुक्र, अनुरोधकर्ता
विंध्‍याVindhyaज्ञान
वीनाVeenaसंगीत उपकरण, बिजली, बीन
विमलाVimlaशुद्ध, स्वच्छ, पवित्र, सफ़ेद, हल्के
विक्रांतिVikrantiताकत
विजयश्रीVijayashreeविजेता, विजयी
विद्याश्रीVidyashreeज्ञान
विदिशाVidishaएक नदी का नाम
विधिVidhiभाग्य की देवी
विभाVibhaरात, चंद्रमा, सौंदर्य, प्रकाश, दीप्ति
वेणुकाVenukaबांसुरी
वेदांतीVedantiवेदों के ज्ञाता, वेद, थेअलोजियन
वत्सलाVatsalaस्नेही, कोमल
वसुंधराVasundharaधरती की बेटी
वरुणाVarunaवरुण की पत्नी, एक नदी का नाम
वनीषाVanishaब्रह्मांड की रानी
वंदिताVanditaधन्यवाद, बहुत अच्छा लगा, प्रशंसा की, सलाम की पूजा
वामिकाVamikaदेवी दुर्गा
वैशालीVaishaliभारत का एक प्राचीन शहर, महान, राजकुमारी, ऐतिहासिक शहर
वैभवीVaibhaviमकान मालिक, अमीर व्यक्ति
वाणीVaaniभाषण, देवी सरस्वती का एक नाम
वसंतीVasantiवसंत का, संगीतमय रागिनी का नाम
विजयाVijayaविजयी, दुर्गा
विख्यातिVikhyatiप्रसिद्धि, सेलिब्रिटी

आशा करते हैं आपको हमारी V अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम (V Letter Name For Hindu Girls) जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके दिमाग में कोई अच्छा नाम है जो हमने हम मेंशन ना किया हो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं हम उस नाम को जरूर इस लिस्ट में मेंशन करेंगे साथ ही आप हमें उस नाम का अर्थ भी बताएं।

FAQ

V अक्षर से कितने हिंदू लड़कियों के नाम है?

V अक्षर से अनेकों हिंदू लड़कियों के नाम है जिन्हें आप हमारे वेबसाइट hinduland.in पर देख सकते हैं साथ ही हमने आपको अर्थ सहित नाम बताए हैं, क्योंकि हिंदू धर्म में नाम का मतलब मान्य रखता है।

V अक्षर से बेटी का नाम क्या रखें?

Vidya, Vatsala, Vidhi, Varsha, Vartika, Vinita, Vaishali इत्यादि अनेकों नाम है जो आप रख सकते हैं हमने एक लिस्ट hinduland.in पर जारी की है आप उस लिस्ट को पढ़ सकते हैं उस लिस्ट में हमने आपको अर्थ सहित बताया है कि आप V अक्षर से अपनी बेटी का क्या नाम रखें।

1 thought on “V अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम (V Letter Name For Hindu Girls)”

Leave a Comment